गागल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने मारी मार्च पास्ट में बाजी, नलसर स्कूल में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नलसर में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने दीप प्रज्वलित एवं ध्वजारोहण कर किया। प्रतिभागी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट की सलामी देकर अपनी टीमों का प्रदर्शन किया। 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की खंड स्तरीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षा खंड बल्ह की 13 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं के 300 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राएं कबड्डी, वालीबाल, खो खो, एथलीट एवं भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रेम भाव की भावना से भाग लें और किसी भी अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को अनुचित ढंग से नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें। उन्होंने मार्च पास्ट में विजेता रही गागल की टीम और उपविजेता रही कुम्मी की टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बीईईओ निर्मला कुमारी, सेवानिवृत्त उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अमरनाथ राणा, मुख्याध्यापक संजीव पुरी, केंद्रीय मुख्य शिक्षिका पुष्प लता, प्राथमिक शिक्षक संघ बल्ह के अध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर उर्फ सोनू, स्थानीय पंचायत के प्रधान जिंदर कुमार, उप प्रधान एवं कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनोद ठाकुर, पूर्व उप प्रधान तेज सिंह ठाकुर, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य रमेश कुमार, सेवानिवृत्त बीईईओ रामप्यारी, बीडीसी सदस्य माया देवी, बल्ह युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन कुमार राणा, बल्ह युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सतीश ठाकुर, महासचिव बल्ह कांग्रेस कमेटी कुलदीप राणा, महामंत्री बल्ह कांग्रेस कमेटी महेंद्र गुप्ता, गलमा पंचायत के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी मोहनलाल ठाकुर, राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित अध्यापिका कृष्णा चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।