सुजानपुर कस्बे में मौजूद मुस्लिम समुदाय के एक परिवार ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार, मुस्लिम महिला ने सुजानपुर थाना में करवाई शिकायत दर्ज
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के सुजानपुर कस्बे के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के एक परिवार की जमीन पर जेसीबी लगाकर तोडफोड करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जेसीबी को जब्त कर लिया है। बता दे कि सुजानपुर के वार्ड नंबर नौ में रहने वाले फेमिदा बेगम पत्नी शफीक अहमद खान ने बताया कि वार्ड नंबर 8 में जमीन है जिस पर बीते 35 वर्ष से कब्जा है और यह कागजों में जमीन हमारे बेटों के नाम पर है। बीते रविवार को शहर के कुछ लोगों ने नाजायज तरीके से जमीन के भीतर जेसीबी चलवा कर तोड़फोड़ की इस तोड़फोड़ में उनका भारी नुकसान हुआ है और जमीन के भीतर लगाया गया रुई पिंजने मशीन भी तहस.नहस की गई ।
वहीं मुस्लिम परिवार की बुजुर्ग महिला फेमिदा बेगम ने बताया कि जेसीबी चलाकर की गई तोडफोड के बाद मारने के लिए धमकियां दी गई है जिससे पुलिस से भी सुरक्षा की मांग करते है। उक्त परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाए और हमें सुरक्षा दी जाए । वहीं फेमीदा बेगम की बेटी ने बताया कि बीते रविवार के दिन सुजानपुर शहर के कुछ लोगों ने उनके प्रॉपर्टी पर तोड़फोड़ की है की पिछले 35 वर्षों से पिंजाई का कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन अचानक से प्रॉपर्टी को तोड़ने पर लोगों से सवाल जवाब किया गया तो उन्होंने विशेष समुदाय कहकर पुकारा और यहां से बाहर निकालने की धमकी दी इसी दौरान उनके परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई है। जिसकी शिकायत सुजानपुर थाना में दर्ज करवाई गई है।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि सुजानपुर के वार्ड नंबर नौ के फेमिदा बेगम पत्नी शफीक अहमद खान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और शिकायतकर्ताओं ने कार्यालय में आकर भी मुलाकात की है। एसपी ने बताया कि जेसीबी के माध्यम से तोडफोड करने का काम किया गया है और अभी थाना में एफआईआर दर्ज की है और पुलिस भी मौके पर भेजी है । उन्होंने बताया कि जेसीबी को कब्जे में लिया गया है और बाकी छानबीन की जा रही है।