देवभूमि संघर्ष समिति के प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के आह्वान
देवभूमि संघर्ष समिति के प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के आह्वान पर हमीरपुर शहर में भी समिति के पदाधिकारी ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान शिखर समिति के सदस्यों ने हमीरपुर बाजार में रैली निकाली और गांधी चौक पर दर्शन करने के बाद डीसी को ज्ञापन सोपा। देवभूमि संघर्ष समिति हमीरपुर ने अवैध मस्जिद विवाद को लेकर हमीरपुर गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन करने के बाद डीसी अमरजीत सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है । इस अवसर पर काफी संख्या में देवभूमि संघर्ष समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे है।
इस मौके पर देवभूमि संघर्ष समिति के जिला संयोजक सुरजीत सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश भर में ही हर मुख्यालय स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से ही हमीरपुर जिला में अभी मुस्लिम समुदाय के लोगों की गतिविधियां बहुत बढ़ गई है और इन गतिविधियों में बाहरी प्रदेशों से आ रहे मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कि जिला में सालों से रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों से हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जो लोग बाहर से आकर दूसरे लोगों को उकसा रहे हैं वह गलत है। सुरजीत सिंह ने कहा कि डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर इस तरह के लोगों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
वही विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत प्रमुख पंकज भारतीय ने कहा की लव जिहाद की काफी मामले हिमाचल प्रदेश में भी अब सामने आ रहे हैं सिर्फ प्रदेश में भी स्थिति बदतर हो रही है। शनिवार दोपहर 12 बजे पंकज ने कहा कि हिमाचल से लड़कियों को किश्तवाड़ मैं ले जाकर बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री बनाया जा रहा है। पंकज भारतीय ने पुलिस और प्रशासन से भी मांग की है कि ऐसी मामलों में वह भी पूर्णत सहयोग करें।