खदरी में सम्पन्न हुआ खेड़ा महादेव का वार्षिक लघु रुद्र महायज्ञ
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाँव खदरी स्थित खेड़ा महादेव मंदिर में पंच दिवसीय महा रूद्र यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में न केवल स्थानीय बल्कि दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालुओं ने भी भारी तादात में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। देश प्रदेश और क्षेत्र की खुशहाली के लिए आयोजित किए गए रुद्र महायज्ञ में दर्जनों लोगों ने पूर्ण आहुति दी । जबकि यह यज्ञ यज्ञ यज्ञाचार्य पंडित पंकज रयाल द्वारा सम्पन् करवाया गया। यज्ञ में पंडित अनिल गैरोला, अरुण कोठियाल और गोपाल भट्ट भी उपस्थित रहे। पंचम दिवस में अरणीमंथन के द्वारा अग्नि प्रचलित करके यज्ञ को प्रारंभ किया गया। संपूर्ण ग्राम वासियों ने इसमें भाग लेकर यज्ञ को संपन्न किया।आयोजित यज्ञ महासमारोह में एल्जिन फार्मा के महाप्रबंधक रोहित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की खुशहाली के साथ साथ युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें सनातन परम्परा के साथ जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस बड़े धार्मिक आयोजन की समस्त ग्रामवासियों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं भी दी। इस आयोजन के साथ ही खेड़ा महादेव का वार्षिक उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। ग्राम वासियों ने उत्साह और भक्ति के साथ इस आयोजन में भाग लिया। ग्राम वासियों ने कहा कि यह आयोजन उनकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत बनाने में मदद करेगा। खेड़ा महादेव मंदिर के पुजारी ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया। इस आयोजन की सफलता के लिए ग्राम पंचायत और स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। यह आयोजन ग्राम खदरी की एकता और सामाजिक सद्भावना का प्रतीक है।