मैक्लोडगंज में क्रिसमस को लेकर नजर आई चहल पहल
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज स्थित प्राचीन सेंट जॉन चर्च में क्रिसमस के मौके पर काफी चहल-पहल नजर आई! इस दौरान काफी संख्या में देश के विभिन्न भागों से पहुंचे हुए सैलानियों ने सुबह प्रेयर में भाग लिया तथा यहां की कुदरती खूबसूरती को निहारा! यहां बताते चलें की अंग्रेजों के शासनकाल में सेंट जॉन चर्च का निर्माण 1852 में किया गया था तथा उस समय से यहां से हर साल क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है! इसके अलावा काफी संख्या में लोग दूसरे क्षेत्रों से भी पहुंचते हैं! मैक्लोडगंज में क्रिसमस कथा नव वर्ष को लेकर काफी संख्या में सैलानी नजर आने लगे हैं जिससे की पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं! कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं वही होटल कारोबार से जुड़े लोगों के अनुसार इस समय 35 से 40 प्रतिशत तक ऑक्युपेंसी
है जबकि नव वर्ष में होटल की ऑक्युपेंसी 50 प्रतिशत तक या इससे ज्यादा बढ़ाने की उम्मीद होटल कारोबारियो को है!