शिमला जिला के रामपुर के खोपड़ी मंदिर के पास दरकी पहाड़ी एनएच 5 बंद
रामपुर के समीप खोपड़ी मंदिर के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग pr 5 चट्टाने गिरने के कारण अवरुद्ध हुआ है। दोपहर बाद अचानक पहाड़ी टूट कर सड़क पर गिर गई। अच्छी खबर यह रही कि जब पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हुए तो कोई इसकी चपेट में नहीं आया। सूचना मिलते ही एसडीएम रामपुर निशांत तोमर व डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। नेशनल हाइवे बंद होने से सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी है। एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि मार्ग को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। ऊपर से पहाड़ी दरकने का खतरा बना हुआ है।