नौहंगी में पांच दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान
उपमंडल नादौन की नौहंगी पंचायत के निवासी पिछले करीब पांच दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जल शक्ति विभाग द्वारा लगाए गए नलों में पानी न होने के बराबर आ रहा है। नेशनल डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. ओपी शर्मा ने बताया कि उनके गांव समूह तथा पंचायत के अन्य गांवों कछौटी, रोहाल, बरोटी, नरयाह, कथलाणी, नौहंगी आदि गांवों में पिछले पांच दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते गांव वासियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नलों में नाममात्र पानी आया। उनके गांव समूह में कल से शादी समारोह शुरू हो रहा है, यदि जल शक्ति विभाग की पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से शुरू न हुई तो और भी ज्यादा समस्या खड़ी हो सकती है।
उन्होंने जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस क्षेत्र में पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाए। इस बारे में जल शक्ति विभाग के एसडीओ अमित चौधरी ने बताया कि बारिश के कारण कुनाह खड्ड का पानी मटमैला हो गया था एक-आध दिन में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।