2019 से रोजगार की राह देख रहे लूहरी परियोजना प्रभावित : राकेश
मंगलवार को सीपीआईएम नेता राकेश सिंघा के नेतृत्व में जिला कुल्लू के साथ लगती लूहरी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित पंचायतों के लोगों ने मांगों को लेकर उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश को सात मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस परियोजना के 132 प्रभावित परिवारों को तीन साल बाद भी रोजगार की राह देख रहे हैं। उन्होंने डीसी कुल्लू को अवगत करवाया कि वर्ष 2019 में इस प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू हुआ और आज तक परियोजना प्रभावितों को रोजगार नहीं मिला है, जो कि बेहद दुखद है। इससे आनी उपमंडल की सात पंचायतें नित्थर, देहरा, गढेच, बाहवा, शिल्ही, दुराह व प्लेही की पंचायतों के लोग प्रभावित हो गए हैं। परियोजना के निर्माण से उठ रही धूल के कारण ग्राम पंचायत देहरा को वर्ष 2021-22 का मुआवजा दिया गया है। ग्राम पंचायत देहरा व गढेच में वर्ष 2023 से लेकर अब तक सर्वें तो कर दिया गया है, लेकिन प्रभावितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। वहीं, परियोजना के निर्माण से ब्लास्टिंग से आई दरारों का सर्वे बहुत ही धीमी चाल से किया गया है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। परियोजना से प्रभावित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार पुनर्वास व पुनस्थापना नीति के अनुदार दिया जाए। जल विद्युत परियोजना के निर्माण में उठ रही धूल से हो रहे कृषि व बागवानी की फसलों को नुकसान को लेकर 2011 में बनाई गई नीति के अनुसार नुकसान का मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द प्रभावितों परिवारों की समस्या का समधान किया जाए अन्यथा किसान सभा एकत्रित होकर लूहरी परियोजना के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।