स्वयंसेवी छात्रों का ऐतिहासिक स्थल 18 नंबर पर भ्रमण
रावमापा बाल जोगिंद्रनगर द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवी छात्रों ने ऐतिहासिक स्थल 18 नंबर का भ्रमण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय की अगुवाई में 46 छात्रों का दल और क्राफ्ट टीचर कुलदीप सिंह सुबह 7:30 बजे विद्यालय से रवाना हुआ और शानन विद्युत परियोजना स्थित 18 नंबर स्थल पर पहुंचा। यह स्थान डिंगली गांव के सामने और शानन विद्युत परियोजना के बीच कैंप के नीचे स्थित है। छात्रों ने यहां पर 1928 में अंग्रेज शासकों द्वारा स्थापित ट्रॉली और मशीनरी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। स्विट्जरलैंड द्वारा निर्मित यह ट्रॉली आज भी बीच कैंप तक समान और व्यक्तियों को लेकर जाती है। ट्रॉली ऑपरेटर संजय कुमार और संसार चंद ने छात्रों को इस ट्रॉली के संचालन और इसकी ऐतिहासिक महत्ता के बारे में बताया। इसके बाद, छात्र समूह ने 18 नंबर से 1 किलोमीटर दूर स्थित एग्रीकल्चर फार्म तक भ्रमण किया, जहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया और नाच-गान का आनंद लिया। छात्रों ने इस शैक्षिक भ्रमण का पूरा लुत्फ उठाया और विभिन्न ऐतिहासिक पहलुओं को समझा। कार्यक्रम के अंत में, सभी छात्र दोपहर 2 बजे विद्यालय लौटे और विश्राम किया। इस आयोजन ने छात्रों को न केवल ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराया, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनका समग्र विकास भी किया।