जोगिंद्रनगर की मेहवीश और आशवी ने जालंधर में "टैलेंट वर्ल्ड" रियलिटी शो का खिताब जीता
जोगिंद्रनगर की उभरती कलाकार बहनें मेहवीश (10 वर्ष) और आशवी (4 वर्ष) ने जालंधर (पंजाब) में आयोजित "टैलेंट वर्ल्ड" टीवी रियलिटी शो में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मॉडलिंग और डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और नेपाल समेत कई राज्यों के 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। 5 राउंड की इस प्रतियोगिता में टॉप 50 प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले तक अपनी जगह बनाई, जहां मेहवीश और आशवी ने अपने से कहीं बड़ी उम्र के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए विजेता ट्रॉफी और अनेक पुरस्कार अपने नाम किए। इंटरनेशनल जज निंबल फंक, जो भारत और विदेशों में प्रतियोगिताओं का निर्णय कर चुके हैं, ने इन बहनों की भरपूर सराहना की और उनके माता-पिता के प्रयासों को भी सराहा। जजों ने फिनाले से पहले ही भविष्यवाणी की थी कि ये प्रतिभाशाली बेटियां बहुत आगे जाएंगी।
मेहवीश और आशवी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की। इन बहनों की जीत ने जोगिंद्रनगर और पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इन बहनों ने टैलेंट वर्ल्ड की टीम, मीडिया और अपने शुभचिंतकों को उनके सहयोग और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि छोटी उम्र में भी बड़े सपने सच किए जा सकते हैं।