काव्या स्कूल कैप्टन, निष्ठा वाइस कैप्टन विजयी घोषित, सजाओपिपलु स्कूल में मनाया संविधान दिवस
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी (सजाओपीपलू) के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों की मौजूदगी में संविधान दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। राकेश कुमार प्रवक्ता इतिहास ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संविधान की रचना से लेकर उसके प्रभावी होने तक की विस्तृत जानकारी साझा की जबकि विद्यार्थियों में मानशी, काव्या व सुरजीत चंदेल ने अपने भाषणों में संविधान प्रारूप समिति सदस्यों व मुख्य निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों को खूब सराहा। विद्यार्थियों को प्रजातांत्रिक व्यवस्था की बारीकियों से वाकिफ करवाने के लिए स्कूल कैप्टन वाइस कैप्टन के चुनाव भी करवाए गए। स्कूल कैप्टन के लिए काव्या दसवीं कक्षा तथा सूरज चंदेल, शौर्य ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया, जबकि वाइस कैप्टन के लिए दसवीं कक्षा से मेघा तथा ग्यारहवीं कक्षा से निष्ठा, कार्तिक व रिश्व ने अपनी किस्मत आजमाई। चुनाव अधिकारियों में प्रवक्ता सुरजीत सिंह, नरेंद्र ठाकुर, संजय कुमार आदि ने मतदान करवाकर चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाया। प्रधानाचार्य बीडी कश्यप ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि यह भारतीय संविधान की खूबसूरती है कि आज हम अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपभोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका प्रदान करते हैं। कैप्टन पद के लिए काव्या ने 55 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की, जबकि सूरज चंदेल को 40, शौर्य को 34, नोटा 4 और 1 मत रद हुआ, जबकि वाइस कैप्टन के लिए निष्ठा 65, ऋषभ 38, कार्तिक 13, मेघा 8, नोटा 6 और 4 मत रद हुए। तदोपरांत निष्ठा विजयी घोषित की गई।