एनएच 154 ए पर ईंटों से भरा एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त चालक सुरक्षित
पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग एनएच 154 ए पर स्थित गांव तलगूट के पास एक ईंटों से भरा टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिप्पर एचपी 73बी-4500 पठानकोट से ईंटों को लाद कर सलूणी की और जा रहा था कि अचानक तलगूट के पास पहुंचते ही 40 वर्षीय चालक राजकुमार पुत्र चतर सिंह निवासी भलेई ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक मुख्य मार्ग से नीचे जा गिरा। गनीमत यह रही की ट्रक पेड़ से जा टकराया वरना ट्रक गहरी खाई में चला जाता। इस दुर्घटना से राजकुमार बेहोश वहीं गिरा पड़ा रहा जब उसे होश आई तो उसने पाया कि उसकी टांग में चोट है और उसे ठीक से खड़े होने हो पाने में दिक्कत पेश आ रही थी जिससे वह धीरे-धीरे अपने आप को घसीटता हुआ ऊपर मुख्य मार्ग तक पहुंचा जहां अन्य किसी गाड़ी वाले से लिफ्ट लेकर नागरिक अस्पताल बाथरी पहुंचा। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक की देने के उपरांत उसे एक्सरे करवाने के लिए कहा है। डॉक्टर पुनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक चालक को आंशिक चोटे आई हैं किंतु टांग की स्थिति को देखते हुए उसे एक्सरे करवाने की सलाह दी गई है।