प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संगडाह ब्लाक में 2062 भवन बनाने स्वीकृत : प्रताप सिंह रावत
सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकासखंड संगडाह ने इस वित्त वर्ष में 2462 आवास बनाने का लक्ष्य रखा है और जिसमें से 2062 मकान स्वीकृत हो चुके हैं जिसमें 1120 लाभार्थी को प्रथम किस्त 65 हजार रुपए प्रति लाभार्थी जारी कर दी गई है और शेष 942 लाभार्थी को भी शीघ्र ही प्रथम किस्त जारी कर दी जाएगी रावत ने बताया कि वर्ष 2014 से पहले केंद्र में जब यूपीए की सरकार होती थी तो उस समय इंदिरा गांधी आवास के तहत एक पंचायत को केवल मात्र चार से पांच आवास ही मिलते थे जब से देश की सत्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है तब से एक पंचायत को 32 आवास मिल रहे हैं जिसमें लाभार्थी को आवास बनाने के लिए एक लाख साठ हजार रुपए दिए जा रहे हैं रावत ने अपनी ग्राम पंचायत सागंना का उदाहरण देते हुए बताया कि उनकी पंचायत के लिए इस वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 32 मकान स्वीकृत हुए हैं जिस पर 51 लाख 20 हजार रुपए की राशि खर्च होगी इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार प्रकट किया है रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हमने आज तक नहीं देखी है जिसका सीधा लाभ लाभार्थी को मिल रहा है लाभार्थी भी इन सभी योजनाओं से बहुत खुश नजर आ रहे हैं