बार बार गुहार लगाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया सड़क का निर्माण कार्य
झंडुता उप मंडल केभल्लू बिलौरी सडक का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया बार बार विभाग व पदाधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक लगातार गुहार लगाने के बाद जब सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू नहीं हुआ।लोकनिर्माण विभाग ने मिट्टी डालकर कर वाहनों के चलने लायक बनाया था। लेकिन भारी बारिश होने के कारण मिट्टी सड़क से बह गई और सड़क की खस्ताहाल हो गई। आवाजाही में परेशानी से तंग ग्रामीणों ने थक-हारकर अपने प्रयास से सड़क निर्माण करने की ठान ली। यह बात बलघाड पंचायत के पराहु गांव के ग्रामीणों के आत्मबल की है। दो वर्षों तक ग्रामीण सरकार के स्तर से सड़क निर्माण कार्य शुरू होने का इंतजार करते रहे लेकिन न किसी राजनेता या न तो पदाधिकारी ही इस सड़क निर्माण कराने में आगे आए। थक हार कर ग्रामीण खुद से ही सड़क मुरम्मत कार्य में जुट गए हैं। सड़क मुरम्मत कार्य की अगुवाई कर रहे ग्रामीण जगदीश चन्देल ने बताया कि पहले इसका कार्य शुरू नहीं हो रहा था । फिर पक्की नहीं हो रही थी। यह सडक 20 साल पहले बनी थी।