दिव्यांग दिवस एक जगह मनाने का सुझाव
हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की जिला अध्यक्ष हेमलता पठानिया ने इस बात पर हैरानी व्यक्ति की कि दिव्यांगों को एक वर्ष पहले कृत्रिम अंग लगाने के लिए एक संस्था द्वारा शिविर लगाया गया था। जांच शिविर में लगभग 500 दिव्यांग शामिल हुए थे। इस दौरान कृत्रिम अंग शीघ्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग अब तक नहीं मिल पाए हैं। शनिवार को संस्था की मासिक बैठक के बाद उन्होंने प्रदेश में दिव्यांगों को पेंशन के रूप में 5000 रुपये देने की मांग की। उन्होंने उपायुक्त अपूर्व देवगन से आग्रह किया कि सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिव्यांगों के कार्य फोन पर निपटाने की सुविधाएं प्रदान की जाए। उनका मानना है कि वे कार्यालयों के बार-बार नहीं आ सकते। उन्होंने दिव्यांगों के घर के बाहर स्ट्रीट लाइट्स लगाने मांग उठाई। उन्होंने सुझाव दिया कि तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के कार्यक्रम जो पड्डल मैदान में आयोजित होगा में जिला के सभी तहसील कल्याण अधिकारियों को शामिल किया जाए और यह कार्यक्रम जिला में एक साथ व एक जगह मनाया जाए।