सैनवाला स्कूल की छात्रा अवंशिका ने उतीरण की एनएमएमएसएस की परीक्षा
हिमाचल प्रदेश एससीईआरटी सोलन द्वारा राष्ट्रीय ससाधन सह मेघा छात्रवृति (एनएमएमएसएस) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बता दें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला की 9वीं कक्षा की होनहार छात्रा अवंशिका सुपुत्री हेमंत कुमार व चंचल देवी ने यह परीक्षा उतीर्ण करके विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया है।
अवंशिका को कक्षा बाहरवीं तक प्रतिवर्ष 12000 रुपए वार्षिक छात्रवृति मिलेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय ससाधन सह मेघा छात्रवृति (एनएमएमएसएस) की परीक्षा नवम्बर 2023 में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित करवाई जाती है। परीक्षा पास करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान व एसएमसी अध्यक्ष देवराज व स्टाफ सदस्यों ने अवंशिका को बधाई दी है।