आशा अध्यक्ष, राजन बने उपाध्यक्ष
प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला को आखिरकार नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिल गए। मंगलवार को दोनों पदों को लेकर हुआ चुनाव काफी रोचक रहा। अध्यक्ष पद को लेकर कांता देवी व आशा कुमारी आमने-सामने रहीं जबकि उपाध्यक्ष पद को लेकर पपरोला से वार्ड नंबर 8 के पार्षद राजन चौधरी व पूर्व में रही नगर पंचायत उपाध्यक्ष वेदना कुमारी के बीच मुकाबला रहा। अध्यक्ष पद को लेकर आशा कुमारी को 6 मत पड़े, जबकि पूर्व में अध्यक्ष रही कांता देवी को भी 6 ही मत मिले। दोनों उम्मीदवारों के बीच बराबर वोट होने की वजह से बाद में पर्ची सिस्टम से आशा कुमारी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए विजयी हुईं। इसी तरह से उपाध्यक्ष पद के लिए भी वेदना कुमारी व राजन चौधरी को बराबर मत पड़े, जिसमें फिर पर्ची सिस्टम से राजन चौधरी विजयी रहे। बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने नगर पंचायत में हुए चुनावों में अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने अपने मत से दोनों धड़ों के आंकड़े को बराबर कर दिया लेकिन उसके बावजूद पर्ची सिस्टम से आशा कुमारी व राजन चौधरी को जीत हासिल हुई। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नगर पंचायत में पूर्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थामे पार्षद भाजपा का रुख कर सकते हैं।