रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर ने 2024 के प्रोजेक्ट्स पर की अहम चर्चा
रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर की बैठक में उपाध्यक्ष विनोद राठौर ने 2024 के प्रस्तावित प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग स्थापित कर युवाओं और महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योजनाओं को अमल में लाने पर जोर दिया गया।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि क्लब अब तक 100 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर 10,000 से अधिक लोगों को लाभान्वित कर चुका है। दिसंबर माह में सरकारी स्कूलों में हाईजीन जागरूकता अभियान और नशा मुक्ति रैली आयोजित की जाएगी। रैली में 80 से 100 वाहन शामिल होंगे। क्लब के स्वास्थ्य सचिव रामलाल वालिया और सचिव सुशील पठानिया ने बताया कि क्लब ने मोतियाबिंद और अन्य गंभीर बीमारियों के 500 से अधिक मरीजों का सफल उपचार कराया है। बच्चों के दिल में छेद की समस्या के लिए निःशुल्क उपचार और दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराना क्लब की प्राथमिकता है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग स्थापित कर महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाया जाएगा। साथ ही, डायबिटीज और सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इस अहम बैठक में डॉ. अनिल चौहान, भागचंद ठाकुर, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, शशि सकलानी और अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे। बैठक में उपमंडल में समाज हित के कार्यों को गति देने का संकल्प लिया गया।
फोटो कैप्शन