अंडर 12 खेलों में छाए स्तैन स्कूल के नौनिहाल
शिक्षा खंड चौंतड़ा-1 की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चौंतड़ा में हुई, जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्तैन के नौनिहालों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पाठशाला के नौनिहाल शानवी, वंशिका, अवेदिता, संजय, हैप्पी, नमन व हंसराज ने मटरू जोन के अधीन भाग लेते अपनी प्रतिभा दिखाई। पाठशाला के नौनिहालों ने लड़कों की कबड्डी में प्रथम जबकि लड़कियों की कबड्डी में द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा लड़कों व लड़कियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पाठशाला की चतुर्थ कक्षा की छात्रा अवेदिता ने 100 मीटर दौड़ में तृतीय जबकि पांचवीं कक्षा की छात्रा शानवी ने क्विज और भाषण प्रतियोगिता में पूरे खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया स्कूल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि रिटायर्ड अधिशासी अभियंता फतेह सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।वहीं खेलकूद प्रतियोगिता से जीत कर लौटे खिलाड़ियों का स्कूल प्रबंधन समिति ने हार पहनाकर स्वागत किया। स्कूल के नौनिहालों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पाठशाला की एसएमसी प्रधान रितु, स्कूल विकास कमेटी के प्रधान सुरेश कुमार, अध्यापक कपिल राव, प्रदीप कुमार, राधा रानी, रक्षा व अन्य कर्मचारी शीतला, रुमला व सीमा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उधर, स्कूल के मुख्याध्यापक कपिल राव ने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ-साथ उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। यही नहीं खेलों में हिस्सा लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है। इसलिए सभी बच्चों को बढ़ चढ़कर खेलकूद गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।