घुमारवीं में दो अक्तूबर को होगा सीर उत्सव का आयोजन, मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
घुमारवीं में 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती के दिन एक दिवसीय सीर उत्सव का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी उप मंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने मंगलवार को सीर उत्सव के सफल आयोजन और उत्सव को भव्य बनाने को लेकर आयोजित बैठक के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के दिन इस क्षेत्र को सीर खड्ड द्वारा वर्षों से किए जा रहे पोषण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सीर उत्सव का आयोजन गांधी जयंती के दिन ही किया जाएगा। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी सुबह 6 बजे रुकमणी कुंड से जल भराव किया जाएगा। उसके बाद नगर परिषद के प्रांगण में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । इस दौरान योग , मेडिटेशन तथा बापू के प्रिय भजनों का श्रवण भी किया जाएगा। उसके बाद 9 बजे शोभा यात्रा व सीर मिलन मुख्य का आयोजन होगा।जिसके अंतर्गत 50 पारंपरिक जल स्रोत से जल एकत्र कर सीर खड्ड में विसर्जित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस मेले के अंतर्गत मेडिटेशन सत्र, शोभा यात्रा, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां, सामूहिक गिद्दा ,कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रस्सा कशी ,लेमन रेस जैसी प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी उसके बाद रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टार नाईट का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटीओ का गठन किया जाएगा।