मणिकर्ण घाटी के यमराज स्टेडियम में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता
मणिकर्ण घाटी स्थित यमराज स्टेडियम में बिरशु मेले के उपलक्ष्य में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। माता रूपासना को समर्पित इस बिरशु मेले में इस प्रतियोगिता को हर करवाया जाता है। जिसमें पंचायत स्तर की टीमें भाग लेती हर। इस ब्रश भी इस प्रतियोगिता को यमराज स्टेडियम हुरन में करवाया जा रहा। 25 मार्च से यमराज स्टेडियम में ओपन के क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजक चरणजीत और विजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम के खिलाड़ी एक ही पंचायत के मान्य होंगें।यह प्रतियोगिता सफेद लेदर बॉल से होगी और बॉल आयोजक की होगी। टीम की एंट्री 23 मार्च तक पूर्ण एंट्री के साथ होगी। उसके बाद किसी भी टीम को प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता में सभी बढ़चढ़कर भाग लें। मैच 20 ओवर का होगा। अंपायर का निर्णय अंतिम होगा। टीम समय पर न पहुंचे तो ओवर कम कर दिए जाएंगे। टीम में पंचायत के बाहर का खिलाड़ी मान्य नहीं होगा। खिलाड़ियों के आधार कार्ड जरूरी है। हारा हुआ खिलाड़ी दोबारा नहीं खेलेगा। चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेवार होगा। फर्स्ट प्राइज 100001 नगद और ट्रॉफी होगा। सेकेंड प्राइज 41000 प्लस ट्रॉफी, में ऑफ न टूर्नामेंट 2100 प्लस ट्रॉफी रखी गई है।