29 और 30 मार्च को ऑरैंज अलर्ट, 29 और 30 मार्च को जारी हुआ ऑरैंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में यैलो अलर्ट के बीच 29 व 30 मार्च को तेज हवाओं के साथ आंधी चलने व बिजली गिरने और वर्षा व हिमपात का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही गरज के साथ ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं। 28 व 31 मार्च को यैलो अलर्ट जबकि पहली अप्रैल से मौसम के साफ रहने की संभावना है। 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक हल्की से मध्यम वर्षा शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने संबंधित विभागों द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है। मौसम विभाग ने जारी की गई एडवाइजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है।