काम के लिए राजनीति में आए हैं सत्ता सुख के लिए नहीं: आशीष
हमीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल, धनेड और सेर बलौणी के गांवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जन आशीर्वाद लिया। इस दौरान आशीष शर्मा ने कहा कि लोगों का भरपूर आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। अबकी बार पहले से भी ज्यादा मतों से जीताकर जनता अपने बेटे को आशीर्वाद देगी और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की आत्मसम्मान की लड़ाई को जीतकर घटिया राजनीति पर उतारु कांग्रेस को जबाव देगी।
आशीष ने कहा कि वे काम के लिए राजनीति में आए हैं, आराम करने और सत्ता सुख के लिए नहीं। लेकिन मुख्यमंत्री ने न काम किए और न ही हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के जनमत को उचित सम्मान दिया।
जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को दरकिनार कर मित्रों को रेवडिय़ां बांटी जा रही हैं। यह सरकार विकास तो क्या करवाएगी बल्कि चले हुए विकास कार्यों को रुकवाने व संस्थानों पर ताला लगाने का काम इस सरकार ने किया है। हिमकेयर कार्ड को बंद करा दिया गया है।
सरकार के पास अपने कार्य गिनाने को कुछ नहीं है इसलिए आरोप लगाकर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है।
बीते दिन भी शिमला बुलाकर चुनाव प्रचार से भटकाने का काम किया गया। अब प्रताडि़त करने के नए नए तरीके खोज रहे हैं। समर्थकों के व्यावसायों पर वेबजह अधिकारियों को भेजकर उन्हें डराया जा रहा है।