राजकीय विद्यालय शिवपुर में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर की एनएसएस इकाई द्वारा संचालित 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्यअतिथि रविंदर प्रकाश शर्मा, सेवानिवृत उप शिक्षा निदेशक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
स्वयंसेवियों, कार्यक्रम अधिकारी व समस्त विद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक सदस्यों द्वारा मुख्याथिति का स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंदर सिंह धीमान ने अपने सम्बोधन में मुख्यअतिथि का स्वागत किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वयंसेवियों की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा नेगी और विजय शर्मा ने इस शिविर की विस्तृत रूपरेखा के बारे में अवगत करवाया। उन्होने बताया कि यह शिविर 14 नवम्बर 2024 तक विद्यालय कैम्पस में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय परिसर व गोद लिए गाँव अकालगढ़ में सौंदर्गीकरण, स्वच्छता संबंधी गतिविधियां व जागरूकता अभियान के अतिरिक्त स्वयंसेवियों के बौद्धिक और सामाजिक विकास संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर राजेंदर शर्मा अधीक्षक धनबीर ठाकुर प्रवक्ता, हरीश खोड़ीयाल प्रवक्ता नंदिनी भार्गव प्रवक्ता महेश शर्मा-प्रवक्ता,जगवीर सिंह- प्रवक्ता, विजय ठाकुर प्रवक्ता, रीनू ठाकुर महेंदर चौहान, किरण बाला, राकेश नेगी नचइत्यादि शिक्षक व गैर शिक्षक सदस्य उपस्थित थे।