नर्सिंग ऑफिसर बनी सिरमौर की बेटी अंजली शर्मा
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र की बेटी अंजली शर्मा ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। अंजली नॉर्सेट की परीक्षा पास कर नर्सिंग अधिकारी बन गई है। अंजली ने ऑल इंडिया 486वें रैंक के साथ परीक्षा को पास किया है। बेटी की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। घर व सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। सिरमौर जिला के गत्ताधार क्षेत्र की रहने वाली अंजली ने चंद महीनों के भीतर ही ये तीसरी परीक्षा पास की है। इससे पहले अंजली ने यूपीएससी द्वारा आयोजित इएसआईसी की परीक्षा को भी पास कर दिया था। वहीं अंजली ने ऑल इंडिया 72वीं रैंक के साथ संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ की परीक्षा को भी पास कर लिया है। अंजलि ने दसवीं तक की परीक्षा गांव के स्कूल से पूरी की। इसके बाद 12वीं की पढ़ाई संगड़ाह से की और नाहन के माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग से नर्सिंग की। अंजलि शर्मा की इस सफलता से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। अंजली की इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनके भाई सत्य पाल शर्मा का है। अंजली ने बताया कि भाई ने जिंदगी के हर मोड़ पर साथ दिया है। कुछ सालों पहले पिता का निधन हो गया था लेकिन भाई ने कभी भी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। अंजली ने बताया कि उनकी पहली पसंद दिल्ली एम्स है। यदि दिल्ली नहीं मिला तो वह ऋषिकेश में अपनी सेवाएं देना चाहेगी।