न्यू क्रिसेंट स्कूल के छात्रों का बाल विज्ञान सम्मेलन में दबदबा
खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंद्रनगर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर में हुआ, जहां छात्रों ने विभिन्न विज्ञान गतिविधियों में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सम्मेलन में जूनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में आराध्या सकलानी और आराध्या ठाकुर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। उनके उत्कृष्ट ज्ञान और तीव्र उत्तर देने की क्षमता ने उन्हें शीर्ष पर पहुंचाया। इस जीत के साथ ही दोनों छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। वहीं, सीनियर सेकेंडरी वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में दिशा और पुनीत की जोड़ी ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनका यह प्रदर्शन भी सराहनीय रहा और उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। इसके साथ ही, सम्मेलन में आयोजित मैथमेटिक्स ओलिंपियाड और इनोवेटिव विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में भी न्यू क्रिसेंट स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। इन छात्रों के इनोवेटिव विचारों और गणितीय कौशल ने जजों को काफी प्रभावित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या शशि किरण और स्कूल के निर्देशक विजय शर्मा ने छात्रों को उनकी इस अभूतपूर्व सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि स्कूल, अभिभावकों और अध्यापकों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी छात्र ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे और स्कूल का नाम रोशन करेंगे। सम्मेलन के अंत में सभी विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।