सोलन के बार्ड-3 में पाइप लाइनों की हालत खस्ता
नगर निगम को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा था। शहर में पेयजल सप्लाई का जिम्मा संभाल रही नगर निगम की पेयजल पाइप लाइनों की हालत खस्ता होना भी शहर में पानी की समस्या को विकराल बना देता है। शहर के कई भागों पर अकसर पानी की लीकेज देखी जा सकती है। ऐसा ही नजारा शहर के वार्ड नंबर-3 में देखने को मिल रहा है, जहां हजारों लीटर पानी पिछले कुछ दिनों से यूं ही बह रहा है। नगर निगम सोलन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पिछले कई सप्ताह से लोगों को पानी की किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। जहां लोगों को 5-5 दिन बाद पानी नसीब हो रहा है, वहीं इस वार्ड में पिछले कुछ दिनों से पेयजल पाइप लाइन से पानी की लीकेज हो रही है। हैरानी तो इस बात की है न तो वार्ड पार्षद और न ही निगम के कर्मचारी इसकी सुध ले रहे हैं। गौर रहे कि पिछले कुछ सप्ताह से शहरवासियों की पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है। शहरवासिओं ने निगम से मांग की है कि शहर में पेयजल लाइनों को दुरूस्त कर लीकेज को बंद किया जाए।