डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा अपनी दयनीय स्थिति पर बहा रहा आंसू
प्रदेश का सबसे बड़ा दुसरा अस्पताल डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहा है । अस्पताल के मुख्य रेडियोलॉजी विभाग की जहां सैकड़ों की संख्या में मरीज एक्सरे इत्यादि करवाने को लाइनों में लगे रहते है, परंतु विडंबना यह है कि जहां पर मरीजों के बैठने के लिए कुर्सियां इत्यादि लगाई गई है लेकिन उनकी छतों से तो पानी रिस रहा है। वहां पर पानी को भरने के लिए बकायदा कूड़ेदान लगाया गया है जिसमे रिसने वाला पानी गिर रहा है।
रेडियोलॉजी विभाग में एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, और एक्सरे किए जाते है। रोजाना यहां भरी संख्या में लोग आते है। ऐसे में इन दृश्यों को देख कर हर कोई टांडा प्रशासन की व्यवस्था परिवर्तन को कोसता होगा। ऐसे मैं यहां आने वाले मरीजों के लिए भी यह गंभीर समस्या बनी हुई है कि वह बैठे तो कहां बैठे।
वहीं इस संदर्भ में टांडा के एमएस डॉक्टर अशोक वर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि आपके माध्यम से यह मामला उनके ध्यान में आया है जल्द ही इन समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।