फुटबॉल चैंपियन के खिलाड़ियों का नाहन में सम्मान
57वीं हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ फुटबॉल चैंपियनशिप की विजेता डीएफए सिरमौर टीम के सम्मान में जिला सिरमौर फुटबॉल संघ की ओर से अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश वूमेन फुटबॉल टीम की मैनेजर नंदिता शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया और अपनी तरफ से खिलाड़ियों को किट देने की घोषणा भी की.
गत दिन नाहन में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में फुटबॉल कोच मनुज शर्मा, कंवर अभय सिंह बास्केटबॉल कोच, करण चौहान और नाहिद अली विशेष अतिथि मौजूद रहे. इस मौके पर विक्रम वर्मा पार्षद, संजीव सोलंकी, रविंद्र ठाकुर, अशीष थापा, ईशान राव, मुकेश पुंडीर कोषाध्यक्ष, राकेश पाहवा महासचिव और संघ के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इस दौरान पांवटा साहिब के 8 और नाहन के 9 खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने मुमेंटो प्रदान किए. जिला सिरमौर फुटबॉल विजेता टीम के कप्तान डॉ. अनुज शर्मा को जिला फुटबॉल संघ के सदस्यों ने टोपी, शॉल और मुमेंटो प्रदान किया. संघ ने ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था नाहन के सामाजिक कार्यकर्ता हरजीत सिंह को भी सम्मानित किया. इस दौरान खिलाड़ियों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन संजीव सोलंकी ने किया.
जिला सिरमौर फुटबाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इकराम ने बताया कि संतोष ट्रॉफी-2024 जो अमृतसर पंजाब मे खेली जानी है, उसमें जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. बता दें कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 25 से 28 अक्टूबर तक जिला मंडी में आयोजित की गई थी, जिसमें डीएफए सिरमौर ने कांगड़ा को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.