बिलासपुर में बंबर ठाकुर का विरोध प्रदर्शन, भाजपा और पुलिस अधिकारी पर जड़े आरोप
मंगलवार को नगर के चेतना चैक में सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चिट्टे के खिलाफ सख्त कानून बनाने और एक पुलिस अधिकारी की काॅल डिटेल खंगालने को लेकर प्रदर्शन किया। बंबर ठाकुर ने भरी जनसभा में पुलिस के एक अधिकारी पर कई सवाल खड़े किए हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग उठाई है कि उक्त पुलिस अधिकारी की काॅल डिटेल जांच की जाए। बंबर ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि उक्त पुलिस अधिकारी के चिट्टा माफियों के साथ संपर्क है। इसी के साथ उन्होंने इस विरोध में रैली में पुलिस अधिकारी के पोस्टर भी लगाए हुए थे, जो इस रैली में चर्चा का विषय बना हुआ था। बंबर ठाकुर ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि चिट्टा माफियों के खिलाफ सरकार को कोई ठोस कानून बनाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को ज्ञापन भी सौंपा है।
चेतना चैक पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बंबर ठाकुर ने मांग उठाई है कि आगामी विधानसभा सत्र में कानून बनाकर प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भी इस कानून का समर्थन करे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कई नेता चिट्टा तस्करों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में चिट्टा माफिया के संरक्षण में सड़कों पर उतरे नेताओं की भी कॉल डिटेल जांची जाए। जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के नेतृत्व में करवाई जाए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों की भी कॉल डिटेल भी निकालने की मांग उठाई। बंबर ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार को चिट्टा तस्करों की संपति को कुर्क करने का कड़ा प्रावधान किया जाना चाहिए। साथ ही चिट्टा तस्करों के गुनाहगारों के विरुद्ध एन०डी०पी०एस से हट कर अलग सख्त कानून बनाया जाए। बंबर ठाकुर ने कहा कि 23 फरवरी को मंडी-माणवां में हुए मेरे उपर हमला भाजपा की सोची समझी साजिश थी।
जिसमें उन्होंने सदर के विधायक पर भी सवाल खड़े किए हैं और कहा कि उनके द्वारा मुझे मारने के लिए बाहरी राज्य से शूटर बुलाए हुए थे। उन्होंने मांग उठाई है कि इस सभी मामलों में उच्च स्तरीय जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान जज से करवाई जानी चाहिए। इस मौके पर काफी संख्या में बंबर ठाकुर और उनके समर्थकों ने रैली भी निकाली और उपायुक्त के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है।