अंक सुधार के हर वर्ष सितंबर में होगी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड हजारों युवाओं को अंक सुधार परीक्षा को लेकर राहत दी है। अब बोर्ड इस परीक्षा को सालाना तौर पर नियमित रूप से करवाएगा। बोर्ड ने हर साल सितंबर महीने में विशेष अंक सुधार परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है। हिमाचल के ऐसे युवा जो बोर्ड परीक्षाओं में कम अंक होने के चलते किसी एग्जाम में अपीयर नहीं हो पाते या नौकरी में प्रमोशन में दिक्कत आती है, ऐसे युवाओं को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉक्टर विशाल शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि ऐसे युवा अब अपने बोर्ड परीक्षाओं में अपने अंक बढ़ाने के लिए हर साल परीक्षा दे पाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को एसओएस के माध्यम से अप्लाई करना होगा। लिहाजा, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब हर साल सितंबर महीने में विशेष अंक सुधार परीक्षा का आयोजन करेगा। आवेदन के लिए पहली जुलाई से एसओएस संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। अंकों में सुधार के लिए अभ्यर्थी के पास तीन मौके होंगे। वहीं, फीस भी इसके लिए अलग-अलग रहेगी।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड उन अभ्यर्थियों को एक मौका देने जा रहा है, जो कम अंकों के कारण न तो पदोन्नत हो पा रहे थे और न ही किसी नई भर्ती के लिए नियमों के अनुरूप आवेदन कर पा रहे थे। ऐसे अभ्यर्थी अब अपनी बोर्ड परीक्षाओं के अंकों में सुधार करने का अवसर पा सकते हैं।
इस साल सितंबर महीने में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने के लिए पहली से 31 जुलाई तक एसओएस केंद्रों से आवेदन कर सकेंगे। इस स्कीम का फायदा केवल वही ले सकते है जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा, 2002 और इसके बाद पास की होगी। अलग से नए विषय में परीक्षा देने के लिए उन्हें मान्य नहीं
किया जाएगा।