शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की माता कमलकांत बतरा का 77 वर्ष की आयु में निधन
कारगिल युद्ध के नायक परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की माता कमलकांत बतरा का बुधवार को निधन हो गया। घर में कार्य करते हुए एकाएक वह गिर पड़ीं तथा उन्हें विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कमलकांत बतरा भाषा अध्यापक के रूप में सेवानिवृत्त हुई थीं तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत थीं। पति गिरधारी लाल बतरा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रसोई में एकाएक गिर गईं, जिस पर उन्हें तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमलकांत बतरा का अंतिम संस्कार वीरवार को पालमपुर में किया जाएगा।
कमलकांत बतरा के निधन पर मुख्यमंत्री सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, सांसद किशन कपूर, इंदु बाला गोस्वामी, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, पूर्व विधायक विपिन सिंह परमार, त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार,भाजपा नेता घनश्याम शर्मा सहित अन्यों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार के सदस्यों को इस असहनीय क्षति को सहन करने की प्रार्थना की है।