नाले से मिला 47 वर्षीय पूर्व उपप्रधान का शव, दमकल विभाग और पुलिस ने किया रेस्क्यू
जोगिंद्रनगर के योरा गांव में वीरवार को पूर्व उपप्रधान का शव नाले में फंसा हुआ पाया गया। मृतक की पहचान 47 वर्षीय संसार चंद, पुत्र सुख राम के रूप में हुई है, जो 11 नवंबर से लापता थे। स्थानीय निवासियों द्वारा शव मिलने की सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दमकल चौकी जोगिंद्रनगर से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित नाले से शव को निकालना चुनौतीपूर्ण था। दमकल टीम ने सावधानीपूर्वक स्ट्रेचर की मदद से शव को पानी से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। टीम की कुशलता और त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सब-इंस्पेक्टर मुंशी राम की देखरेख में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने अन्य संभावनाओं की भी जांच शुरू कर दी है। संसार चंद के लापता होने की शिकायत उनके परिवार ने पहले ही दर्ज करवाई थी। इस दुखद घटना से उनका परिवार और गांव वाले गहरे शोक में हैं। लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। यदि कोई आपराधिक गतिविधि सामने आती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।