धर्मशाला में 7 मार्च को हो सकती हल्की बारिश, सम्मान बचाने उतरेगी टीम इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा ,जिसके लिए टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। मैच की शुरुआत सुबह 9.30 बजे होगी। टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर 3-1 से बढ़त बना ली है। ऐसे में अब टीम इंग्लैंड अपना सम्मान बचाने को जीत के लिए मैदान में उतरेगी। दरअसल, धर्मशाला टेस्ट के दौरान बारिश होती है तो टीम इंग्लैंड हार से बच सकती है। टीम इंग्लैंड के जीतने के चांस थोड़े कम है क्योंकि धर्मशाला पिच भी पिछले मुकाबलों की तरह धीमे टर्न वाली हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, धर्मशाला में 7 मार्च को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, 8 और 9 मार्च को मौसम साफ होने की उम्मीद है। मगर सबसे ज्यादा दिक्कत 10 और 11 मार्च को हो सकती है। इन दोनों दिन फिर बारिश के आसार हैं। मैच के पांचों दिन का तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।