धर्मपुर कॉलेज का नैक टीम ने किया निरीक्षण
सरकार द्वारा सभी महाविद्यालयों के आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है, जिस आधार पर महाविद्यालयों को नैक की तर्ज पर ग्रेडिंग की जाएगी। उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के द्वारा महाविद्यालयों के आंतरिक मूल्यांकन के संदर्भ में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय स्नातक महाविद्यालय धर्मपुर में छह सदस्यीय टीम ने दौरा किया। छह सदस्यीय टीम में डॉ. संजीव कुमार, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लडभडोल, प्रो. निशा वैद्य, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर, डॉ. मुनिश ठाकुर, डॉ. श्रवन डोगरा, प्रो. हुकुम चंद, प्रो. नीलम शर्मा शामिल थे। इस आंतरिक मूल्यांकन में सात पैरामीटर के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में छात्रों की संख्या, उपलब्ध स्टाफ, अपना भवन, क्लासरूम, प्रयोगशालाएं, बैठने के लिए फर्नीचर, खेलकूद की सुविधाएं, सांस्कृतिक गतिविधियां, लाइब्रेरी, एनसीसी, एनएसएस, रोवर एंड रेंजर्स, शैक्षणिक कार्यों के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन, छात्रों का परिणाम, महाविद्यालय की अपनी वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन, स्कॉलरशिप्स, सेमिनार तथा संगोष्ठियों का आयोजन, वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन इत्यादि का मूल्यांकन किया जा रहा है। धर्मपुर महाविद्यालय में में पधारी टीम ने इस महाविद्यालय में उपलब्ध सभी प्रकार की सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया तथा महाविद्यालय द्वारा बनाई गई रिपोर्ट और सभी प्रकार के सलंग्न डॉक्यूमेंटस पर अपना संतोष प्रकट किया। धर्मपुर महाविद्यालय द्वारा ग्रेडिंग के लिए पेश किए गए दावों की पुष्टि भी की तथा उन्हें सही पाया। इस आंतरिक मूल्यांकन के बाद धर्मपुर महाविद्यालय को एक अच्छे ग्रेड मिलने की पूरी संभावना है।