जोगिंद्रनगर में 100 से अधिक गाड़ियों की पासिंग, मंगलवार को होंगे लाइसेंस ट्रायल
उपमंडल में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) साहिल धर्वानी की देखरेख में 100 से अधिक गाड़ियों की पासिंग की गई। यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली। पासिंग के दौरान निजी स्कूल बसों की विशेष जांच की गई, जिसमें उनकी सुरक्षा और अन्य मानकों को परखा गया।
इस अवसर पर एसडीएम मनीष चौधरी ने भी पासिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने गाड़ियों की स्थिति का जायजा लेते हुए वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी गाड़ियां सुरक्षा मानकों के अनुरूप होनी चाहिए, खासकर स्कूल बसों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। एमवीआई साहिल धर्वानी ने बताया कि मंगलवार को डोहग स्कूल मैदान में ड्राइविंग लाइसेंस ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होगी। उन्होंने टोकन बुक कराने वाले आवेदकों से अपील की है कि वे समय से पहले ट्रायल स्थल पर पहुंच जाएं ताकि प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बिना कारण देरी करने वाले आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पासिंग और ट्रायल प्रक्रिया में पारदर्शिता और नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। वाहन चालकों और स्कूल बस संचालकों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे क्षेत्र में यातायात सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। गौरतलब है कि प्रशासन गाड़ियों की स्थिति और उनकी सुरक्षा पर लगातार ध्यान दे रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं और अनियमितताओं को रोका जा सके।