वंशिका शर्मा ऑल राउंड बैस्ट वालंटियर घोषित
श्रीमती शैलबाला राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलद्वाड़ा में 8 नवंबर से चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हो गया। यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी मनोहर धीमान और महिला कार्यक्रम अधिकारी हर्ष लता ठाकुर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस शिविर में सभी स्वयंसेवियों ने मानवता के सेवा भाव से कार्य किया। उन्होंने विद्यालय खेल मैदान में उगी अनावश्यक घास और झाडियों को काटकर उन्हें साफ किया। नवनिर्मित विज्ञान भवन के आगे व पीछे सफाई की। नालियों और निकासी द्वारोंको खोला। गोद लिए गांव कारनी में पुरानी लुप्तप्राय बावड़ी को रास्ता बनाकर साफ किया। सभी स्वयंसेवी दृश्य दर्शन, नैणा माता दर्शन और ट्रैकिंग के लिए रिवालसर भी गए। इस अवसर पर गरिमा ठाकुर बेस्ट वालंटियर छात्रा और आयुष को बेस्ट वालंटियर छात्र घोषित किया गया। इस सात दिवसीय शिविर की शुरुआत प्रधानाचार्य शकुंतला ठाकुर के कर कमलों द्वारा हुई थी, जबकि समापन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवियों को मेडल बनाकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के अवसर पर उप प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह के साथ स्टाफ भी मौजूद रहा।