चारों चौगान मैदान 3.8 करोड़ में नीलाम
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ऐतिहासिक चौगान एक से लेकर 4 तक मिंजर मेला तह बाजारी उपसमिति द्वारा ई-टेंडर निवेदिताएं आमंत्रित की गई। जिसमें चारों चौगान मैदान व्यवसायिक गतिविधियों के लिए 3 करोड़ 8 लाख 12 हजार 6 सौ 50 रुपए में नीलाम हुए गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष चारों चौगान मैदानों की नीलामी दर में पांच फीसदी बढ़ोतरी कर बोली आरंभ की गई। जिसमें टेंडर प्रतिस्पर्धा में बोलीदाताओं ने जिन बोलीदाताओं ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में सर्वाधिक रेट भरा था तय नियमों के अनुसार उन्हें टेंडर प्रदान कर दिए है। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में व्यावसायिक गतिविधियों एवं आय अर्जित के लिए ई-टेंडर निवेदिताएं आमंत्रित गई थी। जिसमें विभिन्न स्थानीय व बाहरी बोलीदाताओं की निवेदिताएं प्राप्त हुई। जिसमें ऐतिहासिक चौगान एक के लिए प्रिंस टे्रडिंग सीओ रविंद्र सिंह ने सबसे अधिक ई-टेंडर बोली लगाई गई। सीओ रविंद्र सिंह द्वारा लगाई गई 1 करोड़ 96 लाख 13 हजार 3 सौ 13 रूपए दर के तहत व्यवसायिक गतिविधियों के लिए प्रदान किया गया। जबकि चौगान नंबर दो भी सीओ रविंद्र सिंह ने 53 लाख 13 हजार 3 सौ 13 रुपए में सर्वाधिक बोली देकर टेंडर प्राप्त किया।
चौगान नंबर तीन के झूलों एवं फन के प्राप्त निवेदिताओं में राजेश कुमार व बलदेव निवासी नगरोटा बंगवा ने सर्वाधिक बोली 41 लाख 56 हजार 24 रुपए बोली देकर टेंडर प्राप्त किया। जबकि चौगान नंबर चार फड़ी मार्किट के लिए एसएम इंटरप्राइजेज शिव कुमार मोहल्ला रामगढ़ जिला चंबा ने सर्वाधिक 17 लाख 30 हजार की बोली देकर टेंडर प्राप्त किया।