पोस्टर मेकिंग में वर्षा, भाषण में कुसुम, कविता प्रतियोगिता में एकता प्रथम, सरकाघाट कॉलेज में संविधान दिवस मनाया गया
रवींद्रनाथ टैगोर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज की एनएसएस यूनिट, निर्वाचन साक्षरता क्लब और एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब ने भी इस समारोह में भाग लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरआर कौंडल और रिसोर्स पर्सन के रूप में कानूनी विशेषज्ञ एडवोकेट पवन कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें पोस्टर मेकिंग, कविता और भाषण प्रतियोगिता शामिल थीं। इस आयोजन के मुख्य वक्ता एडवोकेट पवन कुमार ने विद्यार्थियों को भारत के संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. आरआर कौंडल ने बताया कि भारत का संविधान ही ऐसा सर्वोच्च कानून है जिसने पूरे भारत के अलग-अलग धर्मों, भाषाओं और समुदायों में एकता कायम रखने में विशेष योगदान दिया है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा, द्वितीय स्थान प्रिया चंदेल और तृतीय स्थान ईशा ने हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुसुम शर्मा, द्वितीय स्थान पायल और तृतीय स्थान कविता ने हासिल किया। कविता प्रतियोगिता में एकता, अंजली और शिवानी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। इस आयोजन में कोमल और प्रिया ने मंच संचालन की भूमिका निभाई। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. राकेश कुमार, प्रो. संजीव कुमार और प्रो. सुनीता पठानिया ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहायक प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि इस आयोजन की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने भारतीय संविधान के महत्व, मूल अधिकारों और कर्तव्यों पर अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में प्रोफेसर तेज सिंह वर्मा, प्रो. अशोक पठानिया, राकेश कुमार, संजीव कुमार, सुनीता पठानिया, प्रो. राजेश कुमार, एनएसएस प्रभारी प्रो. प्रीति, प्रो. नवीन शर्मा और कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे।