समाज सेविका ज़ीनत खान ने दिवाली पर जरूरतमंद लोगों को बांटा सामान
नाहन जिला सिरमौर की समाज सेविका ज़ीनत खान ने दिवाली के त्योहार के उपलक्ष पर जरूरतमंद महिलाओं को दिवाली का सामान खेल पतासे ,फुलझड़ियां, अगरबत्तियां, मिट्टी के दिव्य ,अखरोट, धनराशि व मिठाइयां देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी।
ताकि जरूरतमंद लोग भी अपनी दिवाली की खुशियां मना सके समाजसेवी जीनत खान सभी धर्म के त्यौहार ईद ,दिवाली, होली, क्रिसमस ,लोहड़ी आदि सभी त्योहारों पर जरूरतमंद लोगों की मदद करती है बिना भेदभाव के सेवा करती रही है। 18 19 सालों से अपनी पैसों से ही समाज सेवा का काम करती है वह किसी भी संगठन, पार्टी, संस्था से कोई भी मदद नहीं लेती हैं जो भी सेवा करती हैं अपने ही निजी पैसों से करती हैं।
प्रत्येक वर्ष गरीब परिवारों की बेटियों की शादी भी अपने ही पैसों से मदद करती हैं और बहुत से गरीब बच्चों का खर्चा उठा रही है। ज़ीनत खान का कहना है मृत्यु के बाद अच्छे कर्म ही साथ जाएंगे लोगों की सेवा करने से ही मुझे बहुत खुशी मिलती है।