कुख्यात ड्रग डीलर रिक्की 18.920 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार, बददी पुलिस ने नशा फैलाने वाला माफिया सलाखों के पीछे धकेला
बददी पुलिस ने बीबीएन में नशे का जाल फैलाने वाले ड्रग डीलर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस कप्तान बददी कुमारी इल्मा अफरोज की टीम ने कुशल तरीके से कार्य करते हुए इस ड्रग डीलर को पकड़ा है जो कि लंबे समय से पुलिस के निशाने पर था। पूर्व में बददी में कई एस.पी रहे लेकिन कोई भी रिक्की पर हाथ नहीं ड़ाल पाया लेकिन एक युवा महिला एस.पी ने दिनरात कार्य करके नशे के खात्मे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए लोगों को इस माफिया से निजात दिलाई। आज प्रेस वार्ता में एस.पी. बददी ने बताया कि पिछले दिनों नशे के ग्रसित कुछ रोते बिलखते परिवारों के विडियो उनके समक्ष आए थे जो कि रिक्की के नशा बांटने की वजह से बर्बाद हुए थे। उसी दिन से उन्होने मन की मन ठान लिया था कि इस तस्कर को हर कीमत पर जेल में डालना है जिसके लिए एक विशेष जांच दल गठित किया जिसको लंबे समय बाद सफलता मिली क्योंकि रिक्की बहुत ही शातिर दिगाम का था और बच बच कर चलता था। एसपी ने बताया कि रिक्की पड़ोसी राज्यों से थोक में सिंथेटिक ड्रग लाता था और उसको पुडियों में छोटा छोटा करके बेचता था। पुलिस थाना नालागढ़ में एफआईआर संख्या 315/24, एनडीपीएस एक्ट (धारा 21, 29-61-85) के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी बलविंदर कुमार उर्फ रिकी, निवासी दित्तू प्लासरा, नालागढ़ से 18.920 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। अफरोज ने बताया कि बलविंदर कुमार उर्फ़ रिकी एक कुख्यात ड्रग डीलर है, जिसका नाम पहले भी आपराधिक गतिविधियों- (मादक द्रव्य अधिनियम) में सामने आ चुका है। आरोपी रिक्की पंजाब से हेरोइन की आपूर्ति करता था और उसका नेटवर्क व्यापक और गहराई से फैला हुआ था। उसकी सोशल मीडिया और डार्क वेब पर हुई सभी संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है ताकि उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके और अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर रोक लगाई जा सके। एस.पी ने बताया कि जिला पुलिस बददी समाज को मादक पदार्थों के संकट से मुक्त करने के प्रति प्रतिबद्ध है और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। जनता से अनुरोध है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें और हमारे प्रयासों में सहयोग करें।