एसडीएम ने तीन पंचायतों के ग्रामीणों की समस्या की हल
कुछ दिन पहले फोरलेन कार्य के दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा तीन पंचायत दौलतपुर, कुल्थी और बिलौल का रास्ता बंद कर दिया गया था। इसको लेकर दो दिन पहले ही तीनों पंचायत के लोगों द्वारा एसडीएम कांगड़ा को ज्ञापन सौंप कर सारी स्थिति से अवगत करवाया गया था।
इस पर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने त्वरित करवाई की। शुक्रवार को एसडीएम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियरों के साथ स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने एसडीएम को अपनी समस्या बताई। उन्होंने 4 हजार से अधिक लोगों की समस्या को देखते हुए अंडर-वे बनाने का आश्वासन दिया है, ताकि स्थानीय लोगों को अपनी दैनिक आवश्यकताएं पूरी करने के लिए किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
लोगों ने एसडीएम का धन्यवाद किया और साथ ही अंडर-वे का काम जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने कहा कि लोगों की समस्या को एनएचआई के ध्यान में लाया जाएगा। अगर अंडर-वे नहीं बना तो यहां ओवरब्रिज बनाने पर काम किया जाएगा।