गगरेट अस्पताल के लिए 1.60 करोड़ रुपए मंजूर, दो माह में तैयार होगा भवन
विधायक राकेश कालिया के अथक प्रयासों की बदौलत पिछले माह से रुका हुआ नागरिक अस्पताल गगरेट के निर्माणाधीन नए भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 1.60 करोड़ रुपए का बजट जारी हो गया है।
करीब तीन महीने से बंद पड़ा निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर दोबारा शुरू हो जाएगा। इसके बाद आगामी दो माह यानी अगस्त में चार मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा। वर्तमान में नागरिक अस्पताल गगरेट पुराने और छोटे भवन में चल रहा है। इस कारण से अस्पताल में नई मशीनें स्थापित नहीं हो पा रही थीं। यहां स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भवन का विस्तार आवश्यक था। करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे अस्पताल भवन में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बता दें कि भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए बजट न मिलने के कारण करीब तीन माह तक कार्य बंद था। मगर अब आचार संहिता हटने के बाद लंबित बजट भी जारी हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोक निर्माण विभाग को लंबित पड़े निर्माण कार्य को भी एक सप्ताह के भीतर शुरू करने के लिए कहा है।
बता दें कि चार मंजिला नए भवन में आधुनिक लिफ्ट सहित मरीजों के इलाज के लिए आधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ चिकित्सक भी तैनात होंगे। ब्लड बैंक सहित इस भवन में मोर्चरी की भी सुविधा होगी।
इससे पहले पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना जाना पड़ता था। इसके अलावा गगरेट अस्पताल में बेड की संख्या को सरकार की तरफ 50 बेड किया गया है। मगर वर्तमान में पुराने भवन में अस्पताल चल रहा है, ऐसे में यहां केवल 20 बेड ही लगाए गए हैं।
वहीं, नए भवन में अल्ट्रासाउंड, क्रस्ना लैब सहित अन्य सुविधाएं भी मरीजों को मिलेंगी। अस्पताल में चिकित्सकों और मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए अलग-अलग कैंटीन की सुविधा होगी। नए भवन के कार्य को अगस्त माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द नए भवन का लाभ मिल सके।