स्टूडेंट्स-टीचर्स क्षेत्र को बनाएंगे प्लास्टिक मुक्त
सिंगापुर में एक्सपोजन विजिट के लिए हिमाचल प्रदेश के 200 शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता मॉडल से प्रभावित होकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेठ के विद्यार्थी, शिक्षक व एसएमसी के सदस्य विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने में प्रयासरत हैं। प्रधानाचार्य मंजरी वी महाजन ने बताया कि वह उन 200 शिक्षकों में शामिल थीं जो हिमाचल सरकार द्वारा पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए सिंगापुर भेजे गए थे। वहां से कुछ अलग सीख कर आए अध्यापकों ने अपने-अपने स्कूलों में कुछ नया करने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि सिंगापुर की स्वच्छता और कचरा प्रबंधन व निपटान प्रक्रिया से प्रभावित होकर अपने स्कूल व आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक व कचरा मुक्त करने की सोची। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि जहां भी प्लास्टिक दिखे उन्हें एकत्रित कर लें। उन्होंने बताया कि इस बारे पुणे महाराष्ट्र में कचरे से जरूरी सामान बनाने में लगी एक स्वयंसेवी संस्था रिचर्खा से संपर्क किया जिसने खाली लेज या कुरकुरे के पैकेट भेजने के लिए कहा। विद्यार्थियों ने प्लास्टिक रैपर एकत्रित कर उन्हें सौंपे और उन्होंने इनका एक पैकेट बनाकर उसे रिचर्खा एनजीओ को भेज दिया। भले ही संस्था इसकी एवज में कोई पैसा नहीं देगी किंतु पर्यावरण सुरक्षा के लिए उठाया गया प्रत्येक कदम समय की मांग है।