होली के आधा दर्जन गांवों में एक माह से पसरा अंधेरा
जनजातिय क्षेत्र भरमौर के तहसील होली की करीब आधा दर्जन पंचायतों में पिछले एक महीने से लोग बिजली की आंख मिचौली से बुरी तरह परेशान है। कुछ दिन पहले यहां पर बिजली की हाई वोल्टेज ने लोगों के लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जला दिए हैं तो अब यहां पर बिजली ने जगना ही बंद कर दिया है।
यही नहीं यहां के लोगों ने विभाग के अधिकारियों पर उनके फोन नहीं उठाने का आरोप भी विभाग पर लगाया है। लोगों ने कहा है कि इस समस्या को लेकर कई बार विभाग से फोन पर संपर्क करना चाह रहे हैं लेकिन विभाग के आला अधिकारी सहायक अभियंता फोन ही नहीं उठा रहे हैं। विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते ग्राम पंचायत देओल नयाग्राम बजोल सहित दूसरी पंचायत के कई गांव में पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचोली जारी है।
हालांकि विभाग ने यहां पर पहले दलील दी थी कि 11 केवी की तार टूट जाने के कारण यह समस्या आई थी, लेकिन करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक समस्या बरकरार है। तकरीबन एक महीना से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बिजली न होने की वजह से यहां का सामान्य जीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त है।
विभाग की लापरवाही के कारण यहां पर पेड़ों के सहारे ही तारों को बांधकर एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया गया है। हालांकि राजीव गांधी विद्युत योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए का बजट भरमौर में लग चुका है। विभाग की इस तरह की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर लोगों ने भी कई सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं।