समग्र शिक्षा कला उत्सव 2024 के तहत बाल स्कूल हमीरपुर में ब्लॉक स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल स्कूल हमीरपुर मैं ब्लॉक स्तरीय पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 60 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न थीम पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बाल स्कूल के प्रिंसिपल मुश्ताक मोहम्मद और कन्या विद्यालय की प्रिंसिपल पूनम चौहान ने छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और रंगोली का अवलोकन किया।
रंगोली प्रतियोगिता में भाग ले रही छात्रा कृतिका ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से आगे बढ़ाने के लिए मौका मिलता है और आज हमीरपुर में हुई ब्लॉक शरीफ प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा है। वही बोल स्कूल के प्रिंसिपल मुस्ताक मोहम्मद ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है और पेंटिंग और रंगोली में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। कला अध्यापक विशाल पठानिया ने बताया कि शिक्षा विभाग का के एक बहुत ही बेहतर प्रयास है जिससे छोटे-छोटे बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।