अपना विद्यालय दी हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत जरल स्कूल में कार्यशाला आयोजित
उपमंडल सुंदरनगर के दूरदराज क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरल में अपना विद्यालय दी हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी सुंदरनगर पूनम चौहान ने की। बता दें कि सीडीपीओ पूनम चौहान ने अपना विद्यालय दी हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत निहरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरल को गोद लिया है। उन्होंने युवा स्कूली विद्यार्थियों को किशोरावस्था स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता, करियर काउंसलिंग, सिंगल यूज़ प्लास्टिक तथा नशा मुक्ति विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। पूनम चौहान ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं पर टिका है और युवा पीढ़ी ही अधिकतर नशे की चपेट में आ रही है। नशा मुक्त अभियान का उद्देश्य नशे से जुड़ी हर समस्या को रोकना और नशे के खिलाफ जन आंदोलन को बढ़ावा देना है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं तथा खेल, डांस, योग इत्यादि में भाग लें। करियर काउंसलिंग पर उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो किसी विद्यार्थी का मार्गदर्शन करती है। शिक्षा और जीवन के बारे में निर्णय लेने में मदद करती है, इसलिए विद्यार्थियों को अपनी रुचि, कौशल को जानकर सही करियर विकल्प चुनाव करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के कम से कम प्रयोग की सलाह दी और कहा कि प्लास्टिक का पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।