बागी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने दिया CM को 5 करोड़ की मानहानि का लीगल-नोटिस
कांग्रेस के बागी व भाजपा से धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंद्र सिंह को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। सुधीर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कुटलैहड़ में बागी विधायकों के 15-15 करोड़ में बिकने के सीएम के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। सुधीर ने कहा कि सीएम के पास सबूत है तो जनता के सामने रखें।
समूरकलां में चुनावी जनसभा के दौरान सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बागियों को लेकर दिए बयान पर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री के बयान पर राजेंद्र राणा ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। सरकार को उनका बेहतर अस्पताल में चेकअप करवाना चाहिए। मुख्यमंत्री के ऊपर मानहानि का दावा किया जाएगा तथा आपराधिक मामले का नोटिस भेजा जाएगा।
भाजपा के उम्मीदवार और कांग्रेस पार्टी से बागी विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि 4 जून को उनके नाम का फट्टा शिमला सचिवालय में आखिरी मुख्यमंत्री के रूप में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, उसके विरुद्ध मुख्यमंत्री को हाईकोर्ट से नोटिस भेजा जा रहा है। और मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। सीएम सुखविंद्र सिंह ने गुरुवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के समूरकलां में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्यसभा चुनावों में वोट देने के लिए 15-15 करोड़ में यह विधायक बिक गए। इस बात का हमारे पास प्रमाण है। उन्होंने कहा कि बिकाऊ और खाऊ विधायकी करने वाले विधायक नहीं चलेंगे।