आशीष के घर के बाहर बने स्पीड ब्रेकर पर पीडब्ल्यूडी ने चलाई जेसीबी
हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक आशीष शर्मा के घर के बाहर बनाए गए स्पीड ब्रेकर को पीडब्ल्यूडी ने जेसीबी से उखाड़ फेंका। आज सुबह ही यह कार्रवाई शुरू हुई। गौरतलब यह है कि इस स्पीड ब्रेकर का निर्माण भी पीडब्ल्यूडी न ही करवाया था, लेकिन अब बदली हुई परिस्थितियों में उसे उखाड़ दिया है। इस पर जिला भाजपा और मंडल भाजपा ने तो इस कार्रवाई पर सरकार के रवैये की कड़ी आलोचना की है। खुद आशीष शर्मा भी मुख्यमंत्री के रवैये पर हैरान हैं।
इधर, जिला भाजपा के अध्यक्ष देशराज शर्मा और मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष आदर्श कांत ने कहा है कि हाल के दिनों में सरकार के आचरण और रवैये ने आम लोगों और समाज के विभिन्न हितधारकों के बीच काफी चिंताएं पैदा की हैं। जनता और उसके प्रतिनिधियों के प्रति सरकार का अडिय़ल और अहंकारी रुख वाकई हैरान कर देने वाला है।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के घर के सामने सुरक्षात्मक दृष्टि से लगाए गए स्पीड ब्रेकर तो सरकारी विभाग द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। भाजपा पदाधिकारियों ने इस कार्रवाई को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और सरकार का कायरता भरा कदम बताया है। देशराज शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करके असहमति जताने वालों को डराने और दबाने के कई मामले सामने आए हैं। इससे न केवल जनता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है, बल्कि भय और दमन का माहौल भी बनता है।