महाविद्यालय शिलाई में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय शिलाई में महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन महाविद्यालय छात्र केन्द्रीय संघ समिति के संयोजक सहायक आचार्य ए. आर. ठाकुर और सहायक आचार्या रीना शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.आर. कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया तथा साथ ही छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति की गई l उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए तन्नू,(एम.ए. राजनीति शास्त्र तृतीय सेमेस्टर) उपाध्यक्ष पद के लिए मुस्कान नेगी (एम.ए. इतिहास प्रथम सेमेस्टर), सचिव पद के लिए रीधिका पाण्डे (बी.एससी. प्रथम वर्ष) तथा संयुक्त सचिव के लिए अनुपम (बी. कॉम प्रथम वर्ष) को शपथ दिलाई। वरिष्ठ प्राध्यापक अजय सिंह ने विभागीय प्रतिनिधि विनाक्षी,(एम.ए.हिंदी) संदीप, (एम.ए. इतिहास) और साक्षी कुमारी (एम.ए. राजनीति शास्त्र) को शपथ दिलाई। सहायक आचार्य कमलेश शर्मा ने कक्षा प्रतिनिधि सलोनी,(बीए तृतीय वर्ष )सरिता वर्मा, (बीए द्वितीय वर्ष) तथा निकिता (बीए प्रथम वर्ष) को तथा सहायक आचार्या विद्या वर्मा ने सचिन चौहान,(बीए प्रथम वर्ष) इशिता,(बीए द्वितीय वर्ष) सचिन, (बीए द्वितीय वर्ष )अनामिका नेगी (बीए प्रथम वर्ष) तथा विशाल (बीए तृतीय वर्ष को शपथ दिलाई।
प्राचार्य महोदय ने अपने सम्बोधन में छात्र संघ के मनोनीत प्रतिनिधियों को महाविद्यालय में उचित शैक्षणिक माहौल और सुव्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ महाविद्यालय प्रशासन के विकास मे सक्रिय भागीदारी निभाने का संदेश दिया l इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।